बैंक से धोखाधड़ी के आरोपी अंगद सिंह चंडोक को भारत लेकर आई CBI, अमेरिका से किया गया डिपोर्ट

Angad Singh Chandok Arrested by CBI: लंबे समय से फरार चल रहे वांटेड आरोपी अंगद सिंह चंडोक (Angad Singh Chandok) को CBI अमेरिका से भारत लाई है. अंगद सिंह चंडोक पर बैंक के साथ धोखाधड़ी का आरोप (Bank Fraud) है. सीबीआई को उसकी लंबे समय से तलाश थी.

Advertisement

अंगद पर इंटरनेशनल ऑनलाइन ठगी रैकेट में शामिल होने का आरोप 

अंगद पर अमेरिका में रहकर एक बड़े इंटरनेशनल ऑनलाइन ठगी रैकेट (International Online Fraud Racket) में शामिल होने का आरोप है. उसने वहां रहते हुए फर्जी टेक सपोर्ट और ट्रैवल स्कीम (Travel Scheme) के जरिए बुजुर्ग अमेरिकियों से करोड़ों रुपये ठगे. उसने फर्जी कंपनियां बनाकर ये पैसा इधर-उधर घुमाया और विदेशों तक भेजा.

अमेरिकी जांच एजेंसियों ने दी ये जानकारी

अमेरिकी जांच एजेंसियों के मुताबिक, चंडोक ने करीब दो साल तक ये ठगी की और करीब 15 लाख डॉलर यानी (करीब 12.5 करोड़ रुपये) से ज्यादा की रकम ठगी के जरिए कमाई. अमेरिकी अदालत ने उसे 6 साल की जेल की सजा सुनाई थी. वो भारत में भी ठगी के मामलों में वांटेड था.

अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, चंडोक ने अमेरिका में शरण ली थी, लेकिन बाद में वह इस अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का अहम हिस्सा बन गया. उस पर अमेरिका में फर्जी कंपनियों के ज़रिए करोड़ों डॉलर का लेन-देन करने का भी आरोप है. यह पैसा लोगों से टेक सपोर्ट और ट्रैवल फीस के नाम पर ठगा गया था.

चंडोक भारत में भी कई ठगी के मामलों में वांछित

चंडोक भारत में भी कई ठगी के मामलों में वांछित है. बताया गया है कि उसके साथ कम से कम पांच और लोग काम कर रहे थे और वह इस घोटाले के बड़े अंतरराष्ट्रीय सरगनाओं से भी सीधे जुड़ा था.

Advertisements