Left Banner
Right Banner

अरविंद केजरीवाल को CBI कर सकती है गिरफ्तार, तिहाड़ में पूछताछ के बाद शुरू की प्रक्रिया

दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI गिरफ्तार कर सकती है. शराब घोटाला केस में केंद्रीय जांच एजेंसी ने तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ की है. एजेंसी ने उनसे सोमवार को भी पूछताछ की थी और जानकारी के मुताबिक, आज भी एजेंसी की टीम ने तिहाड़ का दौरा किया था. पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की गई.

इससे पहले खबर आई कि CM केजरीवाल को CBI ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, उनकी लीगल टीम ने स्पष्ट किया कि उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है. एजेंसी ने सिर्फ उनसे पूछताछ की है.

चूंकि, अरविंद केजरीवाल पहले से ही ED के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं, इसलिए उनकी औपचारिक गिरफ्तारी अदालत के सामने ही हो सकती है. मसलन, अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया CBI द्वारा शुरू कर दी गई है और बुधवार को सुबह 10 बजे जब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, तो सीबीआई उन्हें आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लेगी और उन्हें हिरासत में ले लेगी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तक दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में (न्यायिक हिरासत में) बंद थे. इस केस में उन्हें ED ने गिरफ्तार किया था.

हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें अंतरिम जमानत मिली थी. बाद में उन्हें फिर से जेल जाना पड़ा. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें हाल ही में जमानत दी थी लेकिन मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट से उन्हें तब बड़ा झटका लगा, जब हाई कोर्ट ने निचली अदालत के जमानत आदेश पर रोक लगा दी.

Advertisements
Advertisement