Vayam Bharat

CBI ने संदेशखाली पीड़ितों के लिए बनाई ईमेल ID, जमीन गंवाने वाले लोग इस पर करेंगे शिकायत, इसी आधार पर दर्ज होगी FIR

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली में जमीन हड़पने के शिकार हुए लोगों के लिए CBI ने मेल [email protected] बनाई है. जांच एजेंसी ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेशों के बाद मेल ID बनाई है.

Advertisement

CBI के अधिकारी ने गुरुवार (11 अप्रैल) को बताया कि जमीन गंवाने वाले पीड़ित इस मेल ID पर अपनी शिकायत भेजेंगे. शिकायतों के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से लोगों के बीच मेल ID के प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई है.

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार (10 अप्रैल) को संदेशखाली मामले की जांच CBI को सौंपी थी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि CBI उनकी निगरानी में जांच करेगी और उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी. मामले की अगली सुनवाई अब 2 मई को होगी.

Advertisements