रायपुर। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने शुक्रवार को रायपुर के पोस्टल कालोनी स्थित सेंट्रल जीएसटी आफिस में छापेमारी की। यह कार्रवाई हाल ही में सामने आई एक अनियमितता की जांच के बाद की गई, जिसमें सेंट्रल जीएसटी के दो अधिकारियों पर दो कारोबारियों से सात लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।
छापे की यह कार्रवाई उसी मामले से जुड़ी हुई है, जिसके तहत दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था।सूत्रों के अनुसार, सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक पल्लव परगनिया और आशीष पाठक पर आरोप था कि उन्होंने कारोबारियों से बदसलूकी करते हुए पैसे की उगाही की थी।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस घटना की शिकायत मंत्री ओपी चौधरी के पास भी की गई थी, जिन्होंने यह शिकायत सेंट्रल जीएसटी के मुख्यालय दिल्ली को भेजी थी, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
दो अधिकारी निलंबित
केंद्र सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया। हालांकि, सीबीआई की छापेमारी तब हुई जब इस तरह की शिकायतों के मामले लगातार बढ़ रहे थे।
पहले भी सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायतें सामने आती रही थीं, जिन्हें स्थानीय स्तर पर सुलझा लिया जाता था।
इन्फर्समेंट टीम से पूछताछ
सीबीआई के अफसर शुक्रवार को देर शाम सेंट्रल जीएसटी के आफिस में दबिश दी है। सेंट्रल जीएसटी की इन्फोर्समेंट के अफसरों से अलग-अलग पूछताछ कर रहे है। सिलसिला देर रात तक जारी रहा।