Left Banner
Right Banner

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंची CBI: रायपुर और भिलाई-3 समेत दो अन्य स्थानों पर भी छापेमारी…

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक भूपेश बघेल और दो अन्य लोगों के यहां सीबीआई की रेड हुई है। सभी टीमों एक साथ छापा मारा है। उनके घरों में पूछताछ जारी है।

जानकारी के मुताबिक सीबीआई की 4 अलग-अलग टीमें सुबह तड़के रायपुर से निकली थी। एक टीम रायपुर स्थित पाटन विधायक भूपेश बघेल के घर पहुंची। इसके साथ ही तीन अन्य टीमें भिलाई तीन पदुम नगर स्थित भूपेश बघेल के घर, सेक्टर 5 और सेक्टर 9 सड़क नंबर 17 में दो अन्य जगहों पर पहुंची। पहुंचते ही अधिकारियों ने घर के सभी सदस्यों को अंदर ही रोक दिया। इसके बाद जांच शुरू की गई है।

Advertisements
Advertisement