केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्पष्ट किया है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज, 2 मई को नहीं घोषित किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इस साल देश भर के करीब 44 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट और डिजिलाॅकर पर जारी किए जाएंगे. आइए जानते हैं रिजल्ट पर क्या अपडेट है.
रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद सीबीएसई 10वीं और 12वीं के छात्र को नतीजे चेक करने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि की जरूरत होगी. बिना इसके छात्र अपनी मार्कशीट नहीं चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइटों से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे. मूल मार्कशीट संबंधित स्कूलों के माध्यम से वितरित की जाएंगी.
कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
- CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
- यहां CBSE 10th Result 2025/ CBSE 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
- प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
पिछले साल कैसा था रिजल्ट?
पिछले साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 13 मई को जारी किया गया था. 12वीं में कुल 87.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं 10वीं का रिजल्ट 93.60 फीसदी दर्ज किया गया था. बोर्ड ने टाॅपर्स लिस्ट नहीं जारी की थी. रिजल्ट संबंधित किसी भी जानकारी के छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.