Vayam Bharat

सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट इस तारीख तक होगा घोषित, आ गया अपडेट

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी है. अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार हैं. नतीजे इसी माह में घोषित किए जाएंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जारी करेगा. 2023 में CBSE ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ 12 मई को घोषित किया था. आइए जानते हैं कि इस बार रिजल्ट किस डेट तक घोषित किया जा सकता है.

Advertisement

बता दें कि सीबीएसई की ओर से अभी तक 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट घोषित करने को लेकर कोई आधिकारिक डेट नहीं जारी की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजे 10 मई से आसपास घोषित किए जानें की संभावना है. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट उमंग ऐप और डिजिलॉकर के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे.

क्या इस बार जारी होगी टाॅपर्स लिस्ट?

2023 में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं टाॅपर्स लिस्ट नहीं जारी की थी. रीजन वाइज लिस्ट जारी की गई थी. ऐसे में इस बार भी संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड टाॅपर्स सूची नहीं जारी करेगा. रिजल्ट के साथ बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल जारी कर सकता है. 10वीं और 12वीं में एक या दो विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका देता है.

कितने नंबर मिलने पर होंगे पास?

सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे. पिछली बार सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 2184117 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 2165805 एग्जाम में शामिल हुए थे. वहीं 2016779 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए थे और कुल रिजल्ट 93.12 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

वहीं 2023 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 16.9 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 7.4 लाख लड़कियां और 9.51 लाख लड़के थे. वहीं परीक्षा में कुल 1,12,838 छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर प्राप्त किए थे. वहीं 12वीं में कुल 1,25,705 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया था.

Advertisements