cbse 10th, 12th result 2025 expected date: सीबीएसई रिजल्ट जारी होने का इंतजार अगले महीने खत्म हो सकता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मई 2025 में 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) वार्षिक बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है. एक बार सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE 10th, 12th Result Kab Aayaga? ये है अपडेट
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 मई में घोषित कर सकता है. सीबीएसई के पिछले पैटर्न के अनुसार बोर्ड 15 से 20 मई 2025 के बीच कभी भी नतीजे घोषित कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी.
बोर्ड रिजल्ट को लेकर क्या कहते हैं अधिकारी?
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम कंट्रोलर डॉ. सयंम भारद्वाज ने aajtak.in को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि बोर्ड की कोशिश होती है कि वह परीक्षा खत्म होने के 55 दिन से पहले परिणाम घोषित कर दें. इस लिहाज से बोर्ड रिजल्ट 20 मई से पहले घोषित होने की संभावना है क्योंकि इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 18 मार्च तक और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं.
results.cbse.nic.in के अलावा कहां-कहां मिलेगी सीबीएसई मार्कशीट?
सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.nic.in, और results.cbse.nic.in पर अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल की मदद से ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा छात्र SMS, डिजिलॉकर, परीक्षा संगम पोर्टल या उमंग एप्लिकेशन के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से संबंधित किसी भी तरह की सूचना की पुष्टि के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें.