मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जशपुर जिले में सुव्यवस्थित रूप से धान की खरीदी का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है. जिले में 14 नवम्बर से अब तक 1356 किसानों से 7892.28 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी के एवज में इन किसानों को भुगतान करने के लिए विपणन संघ मुख्यालय द्वारा अपैक्स बैंक को लिकिंग व्यवस्था के तहत 11 करोड़ 41 लाख 79 हजार 360 रूपए का भुगतान किया गया है. धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 51826 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है. इसमें 6251 नए किसान शामिल हैं. इस वर्ष 46 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 3,36,459.00 मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है. अधिकारियों ने बताया कि 2 दिसम्बर तक 1356 किसानों से 7892.28 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है. इसके लिए 03 दिसंबर तक कुल 7054.40 मीट्रिक टन टोकन जारी किए गए थे. आगामी 04 दिवस तक की खरीदी के लिए कुल 2054 किसानों के लिए 13219.48 मीट्रिक टन का टोकन जारी किया गया है.