Vayam Bharat

PM मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक, पश्चिम एशिया के संकट को लेकर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक 3 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक से पहले CCS की बैठक हुई. मीटिंग में पश्चिम एशिया के संकट और उसके भारत पर संभावित असर को लेकर चर्चा की गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बैठक में सीनियर मंत्रियों के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. दरअसल, पश्चिम एशिया के संकट के कारण भारत में कच्चे तेल की आपूर्ति पर असर पड़ने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इससे भारत से होने वाले व्यापार पर भी असर पड़ सकता है. भारत पश्चिम एशिया के संकट पर पहले ही अपनी चिंता जता चुका है. भारत ने कहा है कि यह टकराव व्यापक रूप नहीं लेना चाहिए. भारत पश्चिम एशिया के हालात पर नजदीकी से नजर रखे हुए है.

मिडिल ईस्ट में जारी है तनाव

दरअसल, मिडिल ईस्ट में जंग की आहट ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. पहले ही इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है और अब इजरायल और लेबनान के संगठन हिज्बुल्लाह के बीच भी तनाव शुरू हो गया है. इजरायल लगातार हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक कर रहा है. इजरायली सेना अपने हमलों में हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को भी मार चुकी है. कहा तो यह भी जा रहा है कि नसरल्लाह के बाद जिस सफीद्दीन को उसका वारिस बताया जा रहा था, उसे भी इजरायल ने ढेर कर दिया है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टी होनी बाकी है.

ईरान ने भी किया सीधा अटैक

इन जंगों के बीच अब ईरान भी इसमें आगे आ रहा है. हाल ही में ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइलों से अटैक किया था, हालांकि इस हमले में एक भी इजरायली नागरिक की मौत नहीं हुई थी. लेकिन ईरान के इस हमले ने इजरायल के गुस्से को बढ़ा दिया है. अब इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि इजरायल इस हमले का जवाब किस तरह देता है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आज नसरल्लाह के जनाजे पर भी इजरायली एयरफोर्स रॉकेट दाग सकती है.

Advertisements