दुर्ग जिले में अवैध नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जामुल थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर (चिट्टा) बेचने की फिराक में बैठे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, नंदिनी थाना पुलिस ने दो गांजा तस्करों को भी दबोचा है।
दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री त्यौहार ने बताया कि सूचना मिली थी कि भिलाई के 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड नाले के पास एक थार कार में तीन युवक ब्राउन शुगर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को भागने से पहले घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी पुराने अपराधी है।
दीपक नायकर, निवासी अटल आवास, 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड, भिलाई
वैभव सोनी, निवासी हाउसिंग बोर्ड, भिलाई
लुकेश सिंह उर्फ नेपाली, निवासी कैंप-1, भिलाई
जांच में पता चला कि
दीपक नायकर के खिलाफ 12 आपराधिक प्रकरण जामुल थाने में दर्ज हैं।
वैभव सोनी के खिलाफ 4 प्रकरण दर्ज हैं।
लुकेश नेपाली के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज मिल चुके हैं।
गांजा तस्करी में दो गिरफ्तार
नंदिनी थाना पुलिस को अहिवारा और नंदिनी नगर क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस ने मेरी जार्ज (55), निवासी रेलवे कॉलोनी, अहिवारा और पोपचंद मारकंडे (30), निवासी ग्राम अखोरा, नंदिनी को करीब 2 किलो गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।