ईरान और इज़रायल के बीच युद्धविराम पर सहमति बन गई है. दोनों देश युद्ध की समाप्ति पर राजी हो गए हैं. इस बीच कतर ने अपना एयरस्पेस एक बार फिर से खोल दिया है. सोमवार को ईरान ने कतर की राजधानी दोहा में स्थित एयरबेस पर मिसाइल से हमला किया था, जिसके बाद एहतियातन कतर ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. एयरस्पेस बंद करने की वजह से भारत समेत दुनियाभर की उड़ानें प्रभावित हुईं.
इंडिगो ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
भारत की विमानन कंपनी इंडिगो ने मध्य पूर्व में स्थिति को देखते हुए यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इंडिगो ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुबई, दोहा, बहरीन, दमाम, अबू धाबी, कुवैत, मदीना, फुजैरा, जेद्दा, मस्कट, शारजाह, रियाद, रस अल-खैमा और त्बिलिसी के लिए आने-जाने वाली उड़ानें आज सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने उड़ानों को लेकर क्या जानकारी दी?
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है कि मध्य पूर्व में मौजूदा भू-राजनीतिक हालात के मद्देनजर कई देशों ने अपना एसरस्पेस बंद कर दिया है, जिसके कारण कई भारतीय विमानन कंपनियों को अपनी उड़ानों को रद्द किया गया या डायवर्ट करना पड़ा. ताकि ऑपरेशनल सेफ्ट की सुनिश्चित किया जा सके.
इजरायल-ईरान युद्ध के बीच अमेरिका और ईरान आमने-सामने आ गए थे जिससे मिडिल ईस्ट में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया था. सोमवार रात कतर की राजधानी दोहा के आसमान में मिसाइलें उड़ती दिखीं और जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी पुष्टि की. ईरान ने कतर स्थित अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य अड्डे अल-उदीद एयरबेस पर ‘तबाही मचाने वाला शक्तिशाली मिसाइल हमला’ किया. ईरान की इस कार्रवाई ने आस-पास के देशों में एयरस्पेस को प्रभावित किया.
रविवार सुबह अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने ईरान के भूमिगत परमाणु ठिकानों पर 30,000 पाउंड के बंकर-बस्टर बम गिराए थे. ईरान की इस कार्रवाई को अमेरिकी हमलों के बदले के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि कतर के रक्षा मंत्री ने अल जजीरा को बताया कि कतर की वायु सेना ने अधिकांश मिसाइलों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया.
पूरे क्षेत्र में हवाई यातायात बाधित
अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कतर ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया है. इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में हवाई यातायात बाधित हो गया है. बहरीन और कुवैत ने एहतियातन अपना हवाई क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. वहीं Egypt Air ने अपनी खाड़ी देशों के लिए उड़ानें स्थगित कर दी हैं.
भारतीय उड़ानें भी प्रभावित
भारत में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी दी कि कोचीन से उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट को मस्कट डायवर्ट किया गया है, जबकि दोहा जाने वाली अगली फ्लाइट रद्द कर दी गई है. कतर से आने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट भी देर से पहुंचेगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि उनकी कतर के लिए कोई अन्य फ्लाइट शेष नहीं है और वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
इंडिगो ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र में उड़ान भरने वाली उनकी कई फ्लाइट्स में देरी या डायवर्जन हो सकता है. यात्रियों से लगातार फ्लाइट स्टेटस चेक करने को कहा गया है.
भारतीय दूतावास ने की घरों के भीतर रहने की अपील
कतर में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने और घर के अंदर ही रहने की अपील की है. दूतावास ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें और अफवाहों से बचें. हालात को देखते हुए दूतावास सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से लगातार जानकारी देता रहेगा.