भारत की पॉपुलर परफॉर्मेंस बाइक सीरीज TVS Apache ने भारतीय बाजार में 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर वाहन निर्माता कंपनी ने राइडर्स को एक खास गिफ्ट दिया है. टीवीएस ने न सिर्फ लिमिटेड एडिशन मॉडल्स लॉन्च किए हैं, बल्कि कुछ नए टॉप-एंड वेरिएंट्स को भी एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. इससे ये साफ हो जाता है कि अपाचे अब सिर्फ पावर और परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि स्टाइल और टेक्नोलॉजी का भी जबरदस्त कॉम्बिनेशन है.
लिमिटेड एडिशन अपाचे- प्रीमिय डिजाइन और फीचर्स
कंपनी ने लिमिटेड एडिशन में RTR 160, RTR 180, RTR 200 4V, Apache RTR 310 और RR 310 जैसे मॉडल्स लॉन्च किए हैं. इन बाइक्स को नए लुक और प्रीमियम टच के साथ पेश किया है. इसमें ब्लैक-एंड- शैंपेम-गोल्ड लिवरी, डुअल -टोन अलॉय व्हील्स और 20th एनिवर्सरी लोगो दिया गया है. इसके साथ ही, राइडर्स की सुविधा के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी जोड़ा गया है. कीमत की बात करें तो ये मॉडल्स ₹1,37,990 (RTR 160) से लेकर ₹3,37,000 (RR 310) तक मिलते हैं.
नए 4V वैरिएंट्स और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस
टीवीएस ने इस बार अपने टॉप-एंड वेरिएंट्स यानी RTR 160 4V और RTR 200 4V में काफी अपडेट किए हैं. इसमें क्लास- D प्रोजेक्टर हेडलैंप विथ LED DRLs, फुली LED सेटअप, 5-इंच TFT डिस्प्ले (Bluetooth और वॉइस असिस्ट के साथ), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें कई कलर ऑप्शन मौजूद है- 160 4V में रेसिंग रेड, मरीन ब्लू और मैट ब्लैक, जबकि 200 4V में ग्रेनाइट ग्रे है. इसकी कीमत ₹1,28,490 से ₹1,59,990 तक है. TVS Apache: कीमत (4V वेरिएंट)
मॉडल (TVS Apache) वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)
TVS Apache RTR 160 4V Black Edition ₹1,28,490
TVS Apache RTR 160 4V Disc BT Special Edition ₹1,34,970
TVS Apache RTR 160 4V USD + LCD Variant ₹1,39,990
TVS Apache RTR 160 4V New Top-End TFT + Projector Headlamp Variant ₹1,47,990
TVS Apache RTR 200 4V USD + LCD Variant ₹1,53,990
TVS Apache RTR 200 4V New Top-End TFT + Projector Headlamp Variant ₹1,59,990
Apache कब हुई थी लॉन्च
पहली बार Apache को 2005 में लॉन्च किया गया था. आज तक इस बाइक की सेल 65 लाख यूनिट्स से ज्यादा की हो चुकी हैं. ये बाइक अब तक 80 देशों में बिकती है. TVS रेसिंग टेक्नोलॉजी के लिए भी जानी जाती है जिसके कारण अपाचे सीरीज काफी ज्यादा बिकती है.
Tvs (6)
पहली बार Apache को 2005 में लॉन्च किया गया था
कंपनी का प्लान
टीवीएस मोटर कंपनी के CEO के. एन. राधाकृष्णन ने कहा कि अपाचे की सफलता 6.5 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों का भरोसा जीता है. आने वाले टाइम में कंपनी नए सेगमेंट्स में कदम रखेगी और दुनिया भर के राइडर्स को बेहतर अनुभव देने पर फोकस करेगी.