सुपौल में भी दिखा ऑपरेशन सिंदूर का जश्न, पीएम मोदी व भारतीय सेना के साहसिक कदम को किया सलाम

सुपौल : पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौक पर जश्न मनाया गया एवं आतिशबाजी की. भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने कहा कि 22 अप्रैल का दिन भारत के लिए काला दिवस के रूप में था, क्योंकि इस दिन पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत के जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में निर्दोष टूरिस्ट पर गोलीबारी कर 26 लोगों को मार दिया गया था.

Advertisement

 

जिससे पूरे देश में लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया था तो वहीं पूरा देश भारत की प्रतिक्रिया पर नजर लगाए बैठा था कि कब भारतीय सेना पाकिस्तान को सबक सिखाएगी. आज वह दिन पूरा हुआ और मंगलवार रात्रि में भारतीय सेना की ओर से बहादुरी का परिचय देते हुए पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नस्ते नाबूत कर दिया गया. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के साहसिक कदम को हम सभी देशवासी सलाम करते हैं.

आपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. विजय शंकर चौधरी ने कहा कि भारत द्वारा आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में राष्ट्रभक्ति का माहौल है. कार्यक्रम में जिला महामंत्री कुणाल कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सुमन चंद, सुरेश सुमन, राम अवतार गुप्ता, राहुल झा, रूबी जायसवाल, आलोक कुमार, विशाल मिश्रा, मनीष कुशवाहा, रोहित, सुमन, मुकेश मनोज कुमार, विराज जायसवाल, संदीप आदि शामिल थे.

Advertisements