हरदोई : सनातन नव वर्ष पर रविवार को श्रीराम नाम संकीर्तन समिति के द्वारा पाली कस्बे में भव्य प्रभात फेरी निकाली गई, प्रभात फेरी नगर के प्रसिद्ध मां पंथवारी देवी मंदिर से निकलकर विभिन्न गली मोहल्लों में पहुंची, जहां जगह-जगह पर प्रभात फेरी में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा की गई.
सनातन नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन पाली नगर में श्रीराम नाम संकीर्तन समिति के द्वारा गत वर्षो की भांति भव्य प्रभात फेरी निकाली गई, प्रभात फेरी पूर्व निर्धारित समय सुबह के 7 बजे पंथवारी देवी मंदिर से निकली। जो मोहल्ला भगवंतपुर, सराय सैफ, पटियानीम, सुलह सराय, बेनीगंज, बिरहाना, बाजार में पहुंची। प्रभात फेरी में शामिल लोगों ने भगवा और पीले वस्त्र धारण किए थे तथा भगवा ध्वज हाथों में लेकर चल रहे थे.
सभी ने मस्तक पर तिलक भी लगाया था और हरे रामा-हरे कृष्णा, भारत माता की जय, वंदे मातरम के जय घोष कर रहे थे. साथ ही सभी नगर के लोगों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दे रहे थे. इस दौरान जगह-जगह पर प्रभात फेरी में शामिल लोगों पर घरों से और दुकानों से पुष्प वर्षा भी की गई.
प्रभात फेरी उपरोक्त मां पंथवारी देवी मंदिर पर पुनः पहुंची, जहां प्रभात फेरी का समापन हुआ. प्रभात फेरी में श्रीराम नाम संकीर्तन समिति के संस्थापक विश्व मोहन मिश्रा के अलावा श्याम मोहन मिश्रा, आशुतोष अवस्थी, गणेश, सौरभ, विपिन बिहारी, कृष्ण मोहन, प्रदीप अवस्थी, लल्ला अवस्थी, अरविंद शुक्ला, रमारमन मिश्रा, दीपक, मनोज तिवारी, कृष्ण प्रकाश, रामू त्रिवेदी, रामू बाजपेई, रजत पाण्डेय, नीरज, सोनू दीक्षित, अनूप बाजपेई, अजीत मिश्रा, अमित शुक्ला, श्याम जी अग्निहोत्री आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.