चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत का जश्न, पटाखों की चिंगारी से फ्लैट में लगी आग..

महाराष्ट्र के नासिक शहर में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का ऐसा जश्न मना कि एक फ्लैट में आग ही लग गई. यहां सड़क पर जलाए जा रहे पटाखों की चिंगारी एक घर में जा लगी जिससे ये हादसा हो गया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कॉलेज रोड इलाके में रविवार रात करीब 10.30 बजे हुई इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ.

Advertisement

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने सड़क पर पटाखे फोड़ दिए, जिसके कारण घर में आग लग गई. अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. आग बुझाने में उन्हें करीब 30 मिनट का समय लगा.

अधिकारी ने बताया कि जब दमकल कर्मी आग बुझाने में व्यस्त थे, तभी भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए कुछ युवक दमकल वाहन पर भी चढ़ गए और उस पर नाचने लगे. उन्होंने बताया कि जश्न मनाने के लिए करीब 4,000 लोग इकट्ठा त्र हुए थे, जिससे आग बुझाने के अभियान में काफी दिक्कत हुई. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर भीड़ को तितर-बितर किया.

बता दें कि जीत के इस जश्न में देशभर में लोग हद से ज्यादा उत्साहित दिखे जिसने चलते अन्य अप्रिय घटनाएं भी हुईं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के महू में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद निकाले गए विजय जुलूस पर कुछ उपद्रवी तत्वों ने पथराव किया. इस घटना से शहर में तनाव फैल गया. आरोपियों ने दो गाड़ियों और कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया. हालांकि, देर रात प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया.

Advertisements