भारत-पाक के बीच सीजफायर पर अयोध्या में जश्न, सरयू तट पर भारत माता की आरती; देशभक्ति नारों से गूंजा घाट

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भारत-पाक के सीजफायर पर सहमति बनने के बाद जश्न मनाया गया. हर दिन की तरह शनिवार को सरयू माता की आरती हो रही थी, लेकिन इस बार कुछ खास था. आरती के दौरान मां भारती की भी आरती उतारी गई. इस दौरान अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद भारत पाकिस्तान के बीच बनी सीजफायर पर सहमति से खुश होकर भारत माता के जयकारों से पूरा घाट गूंजा उठा.

Advertisement

सरयू नित्य आरती के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने बताया कि हमारे देश के वीर जवानों के अदम्य साहस और शौर्य की वजह से आज हम अपने घरों में सुरक्षित हैं. उन्होंने गर्व से कहा कि ये हमारे सैनिकों की वीरता ही है, जिसने पाकिस्तान को झुकने पर मजबूर कर दिया. महंत जी ने कहा कि जब भारत मां के सपूत सीमा पर डटे हों, तब अयोध्या में मां सरयू की कृपा और प्रभु श्रीराम की आस्था के साथ हम कैसे चुप बैठ सकते हैं?

सरयू घाट पर लगे देशभक्ती नारे

इसी भावना के साथ इस बार सरयू आरती के दौरान मां भारती की आरती भी उतारी गई. एक हाथ में आरती की थाली और दूसरे हाथ में तिरंगा लिए श्रद्धालु ‘जय हिंद’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते नजर आए. घाट पर मौजूद हर श्रद्धालु की आंखों में गर्व था और दिल में अपने सैनिकों के लिए आभार. महंत शशिकांत दास ने आरती के बाद मां सरयू से यह विशेष प्रार्थना की कि भारतीय सेना का पराक्रम यूं ही बढ़ता रहे और हमारे जवान सदैव विजयी रहें.

महंत शशिकांत दास ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज प्रभु श्री राम, हनुमान जी और मां सरयू की कृपा से हमें विजय प्राप्त हुई है. उसी तरह हर भारतवासी को यह विश्वास होना चाहिए कि धर्म और देश की रक्षा करने वाले कभी हारते नहीं. यह दृश्य सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं था, यह भारत मां के सम्मान में आस्था और राष्ट्र प्रेम का अद्वितीय संगम था, जो केवल अयोध्या जैसे पवित्र धाम में ही संभव है.

 

Advertisements