केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2024 में स्वच्छता मिशन के तहत सरकारी दफ्तरों के कचरा बेचकर 650 करोड़ की कमाई कर ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे प्रशंसनीय बताया है. उन्होने इस बाबत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकारी विभागों के प्रयासों की सराहना की है. उन्होंने लिखा- कुशल प्रबंधन और सक्रिय कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित करने से अच्छे नतीजे मिले हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय कार्मिक मत्री जितेंद्र सिंह की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- इससे यह पता चलता है कि सामूहिक प्रयासों से स्वच्छता और आर्थिक जागरुकता दोनों को कैसे बढ़ावा मिलता है.
वहीं केंद्रीय कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार का विशेष अभियान 4.0 के तहत पिछले 3 साल (2021-2024) में ₹2,364 करोड़ का राजस्व अर्जित हुआ है. अभियान का सबसे हालिया चरण, जो 2-31 अक्टूबर, 2024 तक चला; इस दौरान ₹650 करोड़ से अधिक की कमाई हुई. सरकारी प्रयासों में यह मील का पत्थर है. विशेष अभियान 4.0 का मकसद स्वच्छता को संस्थागत बनाना और सरकारी कार्यालयों के लंबित कार्यों का हल करना है.
Inspired by PM Sh @NarendraModi’s ‘Saturation' approach in Swachhata,
Special Campaign 4.0, India's largest campaign of its kind, achieves substantial outcomes including Rs 2,364 Cr (since 2021) for State exchequer simply by disposing off scrap.#DARPG pic.twitter.com/6oZV5NPhfx
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) November 10, 2024
पीएम मोदी के निर्देशों का किया पालन- जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशों से प्रेरित होकर स्वच्छता और लंबित मामलों को कम करने के लिए ‘विशेष अभियान 4.0 का दृष्टिकोण अपनाया गया. इस अभियान के तहत देश के कोने कोने में 5.97 लाख से अधिक दफ्तरों को कवर किया गया.
जितेंद्र सिंह ने बताया कि विशेष अभियान 4.0 के तहत 45.1 लाख फाइलों की समीक्षा की गई. 5.55 लाख सार्वजनिक शिकायतों का समाधान किया गया. वहीं 190 लाख वर्ग फीट दफ्तरों की जगहें साफ की गईं. कई मंत्रालयों ने लंबित कार्यों के 90-100% निपटान की दर हासिल की है.
सोशल मीडिया प्रचार ने भी दिखाया बड़ा असर
उन्होंने कहा कि इस अभियान में सोशल मीडिया के जरिए प्रचार प्रसार से भी काफी अच्छा प्रभाव पड़ा. एक लाख से अधिक पोस्ट और 14,000 से अधिक ट्वीट किए गए. यह पहल 90.2 मिलियन लोगों तक पहुंची. देश भर में इससे माहौल बना और सकारात्मक नतीजे देखने को मिले.