Vayam Bharat

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज को लेकर सीईओ सत्या नडेला का बड़ा बयान, इस वजह से आई थी ये दिक्कत

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के लिए आज सुबह से ही सब कुछ अच्छा नहीं रहा. 18 जुलाई की रात को माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउड स्ट्राइक ने अपना सिस्टम अपडेट किया, जिसके बाद से ही माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी तमाम सर्विस में दिक्कत आनी शुरू हो गई.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी को लेकर सीईओ सत्या नडेला का बड़ा बयान आया है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इस बयान में सत्या नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस में आई दिक्कत की वजह का खुलासा किया है.

माइक्रोसॉफ्ट के साइबर सिक्योरिटी सर्वर क्राउड स्ट्राइक के सर्वर में आई दिक्कत से दुनिया भर के देशों में हवाई, बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी सहित कई दूसरी सर्विस प्रभावित हुई हैं. क्राउड स्ट्राइक के सर्वर में आई इस दिक्कत को लेकर सत्या नडेला ने कहा कि कल, क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया जिसने वैश्विक स्तर पर आईटी सिस्टम को प्रभावित करना शुरू कर दिया. हम इस मुद्दे से अवगत हैं और यूजर्स को उनके सिस्टम को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन वापस लाने के लिए क्राउडस्ट्राइक को टेक्नीकल सपोर्ट दे रहे हैं.

Advertisements