CG बोर्ड ने बढ़ी हुई परीक्षा फीस को स्थाई किया, 2023 से लागू दरों पर ही फीस वसूली जारी; माशिमं ने 3 साल बाद परीक्षा सूची सार्वजनिक की

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की बढ़ी हुई फीस को स्थाई कर दिया है।

Advertisement

मंडल ने एक आदेश जारी कर सभी प्रकार की परीक्षा से जुड़ी फीस का नया चार्ट 3 साल बाद सार्वजनिक किया है। ये दरें साल 2022-23 से लागू हैं लेकिन अब इसे अगले आदेश तक फिक्स कर दिया गया है।

इसके तहत नियमित छात्रों को हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 280 रुपए फीस देनी पड़ रही है, जो पहले 200 रुपए थी।

वहीं प्राइवेट परीक्षा दे रहे छात्रों को 340 रुपए चुकाने होते हैं। इसके अलावा विशेष विषय, अतिरिक्त विषय, पूरक परीक्षा, परीक्षा केंद्र परिवर्तन, नामांकन शुल्क, माइग्रेशन सर्टिफिकेट जैसे कई मदों की फीस भी बढ़ा दी गई थी।

छात्रों से जुड़ी खास बात ये है कि अगर कोई तय समय पर आवेदन पत्र नहीं जमा करता है तो अब 31 दिसंबर तक उसे 1540 रुपए तक जुर्माना है। जबकि पहले ये राशि 1100 रुपए थी।

मंडल का कहना है कि पहले से तय कुछ फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन बाकी मदों में यह बढ़ोतरी अब से स्थाई रूप से लागू रहेगी।

फीस बढ़ोतरी से जुड़ी अहम बातेंः

  • हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा की सामान्य फीस अब 200 से बढ़कर 280 रुपए हो गई है।
  • स्वाध्यायी छात्रों की परीक्षा फीस 830 से बढ़कर 1230 रुपए कर दी गई है।
  • पूरक परीक्षा, नामांकन, माइग्रेशन, विषय परिवर्तन जैसी फीस में भी बढ़ोतरी हुई है।
  • यदि तय समय सीमा में फॉर्म जमा नहीं हुआ तो लेट फीस 1540 रुपए तक हो सकती है।
  • राज्य से बाहर के छात्रों को नामांकन के लिए अब 1540 रुपए तक चुकाने होंगे।
  • मंडल ने कहा है कि कुछ फीस पहले जैसी ही रहेगी, लेकिन बाकी नई दरें स्थाई रूप से लागू रहेंगी।

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा फीस

रेगुलर/प्राइवेट पहले अब
नियमित परीक्षा शुल्क हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी ₹200 ₹280
अंकसूची शुल्क ₹70 ₹100
प्रायोगिक प्रति विषय ₹60 ₹80
आवेदन शुक्ल ₹60 ₹80
अतिरिक्त विषय ₹80 ₹110
स्वाध्यायी (पूर्ण विषय) हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी ₹830 ₹1230
स्वाध्यायी एक विषय ₹200 ₹280
स्वाध्यायी दो विषय ₹240 ₹340
स्वाध्यायी छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर के छात्र (पंजीयन + शुल्क) ₹1100 ₹1540
स्वाध्यायी छत्तीसगढ़ राज्य के नए छात्रों के लिए (पंजीयन + शुल्क) ₹1100 ₹1540
स्वाध्यायी छत्तीसगढ़ राज्य के SC और ST छात्रों के लिए पंजीयन और अनुमोदन शुल्क ₹400 ₹560
आवेदन पत्र शुक्ल प्राइवेट/रेगुलर ₹60 ₹80
एक विषय (पूरक परीक्षा) ₹200 ₹280
दो विषय (पूरक परीक्षा) ₹240 ₹340
दो से अधिक विषय क्रेडिट योजना (पूर्व परीक्षा) ₹460 ₹640
नामांकन शुल्क ₹60 ₹80
ग्राह्यता (माइग्रेशन) शुल्क ₹220 ₹310
परीक्षा केन्द्र परिवर्तन ₹170 ₹240
विषय माध्यम/संकाय परिवर्तन प्रति विषय ₹140 ₹200
प्रवेश पत्र प्रतिलिपि प्रति ₹60 ₹80
प्राइवेट छात्रों को अग्रषेण संस्थाओं को देय शुल्क ₹40 ₹60
विलंब शुल्क स्वाध्यायी ₹550 ₹770
विशेष विलंब शुल्क ₹1100 ₹1540
नियमित आवेदन पत्र निर्धारित समय पर जमा नहीं करने पर प्रति परीक्षा 31 दिसंबर तक शुल्क ₹1100 ₹1540
डी.एड परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष ₹280 ₹390
नामांकन ₹220 ₹310
माइग्रेशन ₹220 ₹310
प्रैक्टिकल फीस प्रति विषय ₹70 ₹100
Advertisements