बीजापुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बीजापुर में आज नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ बासागुड़ा थानाक्षेत्र के नेंड्रा जंगलों में अभी भी जारी है. जवानों ने मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को ढेर किया है. और उनके शव भी बरामद किए गए हैं. बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने घटना की पुष्टि की है.
आपको बता दें कि कल ही अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 7 नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया था. अबूझमाड़ के दक्षिण क्षेत्र में नारायणपुर,दंतेवाड़ा,जगदलपुर और कोंडागांव जिले का ज्वांइट ऑपरेशन चला रहा था. इस दौरान इलाके में 40 से 50 बड़े कैडर की नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद जवानो ने घेराबंदी कर नक्सलियों पर हमला बोल दिया था. जहां रुक- रुक कर फायरिंग की गई थी. जहां 7 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया था.