रायपुर। पंडरी थाना क्षेत्र में कारोबारी पर कट्टा और चाकू टिकाकर 15 लाख की लूट की कहानी झूठी निकली। कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के कारोबार में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने पर कारोबारी ने लूट की कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से फर्जीवाड़ा उजागर किया और आरोपित के खिलाफ फर्जी एफआइआर दर्ज करवाने और गुमराह करने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
कारोबारी ने रची फर्जी लूट की कहानी
विधानसभा के वालफोर्ट निवासी कारोबारी चिराग जैन ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कांपा रेलवे क्रासिंग के पास बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन युवक उसकी कार के पास आए। दो युवक कार में बैठकर कट्टा और चाकू की नोक पर उसे कांपा रेलवे यार्ड की ओर ले गए और सुनसान जगह पर लूटपाट की।
ओडिशा के कारोबारियों की रकम उड़ाई
जांच में पता चला कि चिराग को व्यापारिक लेन-देन की रकम ओडिशा के कारोबारियों को देने के लिए दी गई थी। रकम देख उसकी नियत बदल गई और एमसीएक्स के घाटे की भरपाई करने के लिए फर्जी लूट की योजना बनाई। योजना के मुताबिक, लूट दिखाने पर उसे रकम वापस नहीं करनी पड़ती। उसने यह नुकसान और योजना अपने स्वजनों से भी छिपाई थी। आरोपित ने पैसे दोस्त के पास रख दिए थे और मोबाइल व अंगूठी को पास की झाड़ी में फेंक दी थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
सीसीटीवी से खुला राज
पुलिस ने चिराग के बताए रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में चिराग की कार तो दिखी लेकिन उसके आगे-पीछे कोई संदिग्ध बाइक नहीं मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर चिराग ने सच्चाई स्वीकार कर ली।