दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल “घर वापस आईए अभियान” के तहत सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप और पुलिस अधीक्षक गौरव राय की उपस्थिति में महिला नक्सली लीडर हड़में मांडवी ने आत्मसमर्पण किया। वह नागाराम एलओएस कमांडर और केरलपाल एरिया कमेटी की सदस्य हैं, और सुकमा जिले के छोटे लखापाल गांव की निवासी हैं।
हड़में मांडवी ने नक्सली संगठन में विभिन्न पदों पर काम किया है। वह पूर्व में डुमाम एलओएस कमांडर, पेद्दारास एलओएस सदस्य और अब नागाराम एलओएस कमांडर के तौर पर कार्यरत थी। वह 2017 में मारजूम, डब्बा और गुमोड़ी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ों में भी शामिल थी। इसके अलावा, 2016 में ग्राम कुन्ना में हुई मुठभेड़ में भी उनका नाम था।
वह 2013 से नक्सली संगठन में सक्रिय थी और छोटे लखापाल जीआरडी सदस्य और के ए एम एस अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुकी है। राज्य शासन ने इस नक्सली की गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया था।
इस सफलता में जिला आरक्षी बल और बस्तर फाइटर के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अब तक “घर वापस आईए अभियान” के तहत कुल 887 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 207 प्रमुख नक्सली लीडर शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी, ताकि वे समाज में पुनः अच्छे नागरिक बन सकें।