Left Banner
Right Banner

CG: फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, इंडिगो की फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फ्लाइट में बम की सूचना दी गई. बम की सूचना के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. रायपुर एयरपोर्ट में इंडिगो की फ्लाइट की जांच हो रही है.

जिस फ्लाइट में बम की सूचना दी गई, वो फ्लाइट नागपुर से कलकत्ता जा रही थी. सूचना दिए जाने के बाद आनन-फानन में रायपुर एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट से यात्री उतरे नहीं हैं. अभी फ्लाइट की जांच की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.

सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हालांकि इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं. सुरक्षा के लिहाज से विमान की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement