Vayam Bharat

CG NEWS : अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार, सिर पर चोट लगने से मौके पर हुई मौत….

जांजगीर- चांपा, छत्तीसगढ़ : जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां बाइक सवार युवक बहन के घर से लौट रहा था. तभी पंतोरा उपथाना क्षेत्र के मुड़ाभाठा में बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई. जिससे बाइक सवार की सिर पर गंभीर चोट आ गई. ज्यादा खून बहने से युवक की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार, मृतक रामकुमार यादव भाठीकूड़ा गांव निवासी था. जो अपनी बहन के घर डोंगरी गांव गया हुआ था. बहन की घर से राजकुमार वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान पंतोरा उपथाना क्षेत्र के मुड़ाभाठा के पास अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई. बाइक सवार युवक को गिरने से गंभीर चोटें आई. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.

 

 

 

Advertisements