Left Banner
Right Banner

CG NEWS : हॉस्टल की छत से गिरी दिव्यांग छात्रा, सिम्स में इलाज के दौरान मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल…

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहाँ तिफरा स्थित शासकीय आश्रय दत्त कर्मशाला के छात्रावास में 18 वर्षीय दिव्यांग छात्रा हॉस्टल की छत से नीचे गिर गई. आनन-फानन में छात्रा को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया. जहां छात्रा जिंदगी और मौत की जंग से हार गई. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा छत पर बैठकर धूप सेंक रही थी, तभी अचानक उसके साथ क्या हुआ, इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है. इस घटना ने छात्रावास प्रबंधन की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. बता दें कि मृतक छात्रा का नाम पल्लवी राज था, जो कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के देवगांव की रहने वाली थी. पल्लवी राज शासकीय आश्रय दत्त कर्मशाला में रहकर कंप्यूटर सीख रही थी. परिजनों ने करीब चार महीने पहले ही उसका दाखिला कराया था. इस बीच उसकी मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है.

 

बताया जा रहा है कि सुबह पल्लवी के भवन की छत से गिरने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. इस दौरान आनन-फानन में दिव्यांग छात्रा को सिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद सीधे सिम्स पहुंची मृतक की बड़ी बहन प्रिया राज सदमे में है और उसका रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement