गौरेला पेंड्रा मरवाही : ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या शिविर का आयोजन किया गया ।कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय को शिविर से लाभान्वित करने आज गौरेला विकासखण्ड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ठाढ़पथरा पंचायत में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में पेयजल, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, फौती-नामांतरण आदि से संबंधित 58 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने सभी मांगों-आवेदनों को तत्काल निराकृत करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी देते हैं और स्टॉल लगाकर लोगों की मांगों एवं समस्याओं का निराकरण करते हैं।
कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग की योजना के तहत सभी स्कूली बच्चों का अपार आईडी कार्ड बनवाने कहा। यह आईडी डीजी लॉकर होता है, जहां महत्वपूर्ण दस्तावेजों को डिजिटल रूप में सुरक्षित रख सकते हैं। इसी तरह सभी स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने ग्रामीणों से आग्रह किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को सभी पौष्टिक तत्वों से युक्त आहार (तिरंगा भोजन) जिसमें चावल, रोटी, हरी सब्जी, दाल आदि होना चाहिए का सेवन करने कहा, ताकि बच्चा स्वस्थ पैदा हो।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि शिविर में दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी ध्यान से सुनें और पात्रतानुसार सभी योजनाओं का लाभ उठाएं। कलेक्टर ने इस अवसर पर बाल विवाह मुक्त जिला बनाने सभी लोगों को 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कियों और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़कों का विवाह नहीं करने की शपथ दिलाई।
जनपद अध्यक्ष गौरेला ममता पैकरा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने एवं जन जागरूकता लाने शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। उन्होंने लोगों को बैंकिंग फ्रॉड कॉल से सावधान रहने, पीएम जनमन आवास के तहत स्वयं आवास का निर्माण करने, अपनी समस्याओं का समाधान संबंधित विभाग के स्टॉल में कराने ग्रामीणों से आग्रह किया।
शिविर का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ किया गया। शिविर स्थल पर विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म और 4 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। मछली पालन विभाग द्वारा महासिंग बैगा को आइस बॉक्स, कृषि विभाग की योजना के तहत 5 हितग्राहियों को सरसों का उन्नत बीज कीट, 7 लोगों को आयुष्मान कार्ड एवं जरूरतमंद 11 वृद्धजनों को वॉकिंग स्टीक दिया गया।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी, शुगर, एचबी, मलेरिया की जांचकर आवश्यक परामर्श एवं आवश्यकतानुसार दवाई वितरीत किया गया। जिला अधिकारियों द्वारा बारी-बारी से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में परियोजना निदेश डीआरडीए दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल, जनपद सीईओ गौरेला एच एल खोटेल, जनपद उपाध्यक्ष सविता राठौर, सरपंच डुमरीहा बैगा, गणमान्य नागरिक बृजलाल राठौर, पवन पैकरा, नीरज जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।