राजनांदगांव। अंबागढ़ चौकी के ग्राम छछानपाहरी में रविवार दोपहर एक हादसे में तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में नव्यांश (6), लक्ष्य साहू (7) और खेमांशू (7) शामिल हैं। तीनों बच्चे घर के बाहर खेलते-खेलते तालाब में नहाने चले गए थे, जहां गहराई में जाने से डूब गए।देर शाम तक घर नहीं लौटे बच्चे
घटना की जानकारी तब हुई जब देर शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे। खेत से लौटे परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की। तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल मिलने पर अनहोनी की आशंका गहराई। इसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन शुरू की।
पूरे गांव में पसरा मातम
घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृत बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन बेसुध हैं और ग्रामीणों का सांत्वना देने का प्रयास भी असफल हो रहा है। तीनों बच्चे पास-पड़ोस में ही रहते थे और आपस में मि
त्र थे।