बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दो DRG जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ये ब्लास्ट किया है। नक्सलियों प्रेशर आईईडी प्लांट की जिसकी चपेट में डीआरजी के दो जवान आए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, घायल जवानों को जिला हॉस्पिटल बीजापुर में भर्ती कराया गया है, जहां जवानों का इलाज जारी है। घायल जवानों के नाम आरक्षक मंगलू कुड़ियम, योगेश्वर शोरी हैं। ब्लास्ट की घटना बीजापुर जिले के गंगालूर थानांतर्गत मुनगा गांव के पास हुई है।
इससे पहले नक्सलियों ने मंगलवार की रात एक बार फिर भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों ने भाजपा नेता मंडोराम पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। बीते एक सप्ताह में यह अब तक की पांचवी वारदात है। इससे पहले नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों और एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मौत के घाट उतार दिया था।