CGPSC घोटाला मामले में पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी का साला और उसकी पत्नी गिरफ्तार

सीजीपीएससी घोटाला (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) मामले में रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने पीएससी के तत्कालीन चेयरमैन टामन सोनवानी के साले देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, दोनों पर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है.

सीएसपी सिविल लाइन अजय कुमार ने बताया कि देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी पर नौकरी लगाने के नाम पर 25-25 लाख रुपये की ठगी का आरोप है, जिसकी शिकायत सिविल थाने में की गई थी. इसी को लेकर दोनों की गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. आरोपी बड़े अधिकारियों से संपर्क का बताकर लोगों को झांसे में लेते थे. बता दें कि PSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी पहले से ही इस मामले में जेल में बंद हैं.

क्या है छत्तीसगढ़ पीएससी में भ्रष्टाचार का मामला

छत्तीसगढ़ पीएससी 2022 के परिणाम में अधिकारियों और नेताओं के बच्चों का चयन हुआ. मेरिट लिस्ट में पीएससी के तत्कालीन चेयरमैन के परिवार के लोगों के साथ ही अधिकारियों के बच्चों का चयन होने पर विवाद खड़ा हो गया था.

भाजपा सरकार ने CBI को सौंपी जांच

इसके बाद भाजपा ने पीएससी घोटाले को चुनावी मुद्दा बनाया. बीजेपी सरकार बनने के बाद मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंप दी गई. सीबीआई ने तत्कालीन चेयरमैन समेत अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisements
Advertisement