बरेली : आंवला थाना सिरौली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने कुछ लोगों पर मारपीट, लूट, छेड़खानी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार की देर शाम वह भूतेश्वर मंदिर के पास सवारी का इंतजार कर रही थी, तभी कस्बे के ही कुछ मनचले युवकों ने उस पर हमला कर दिया.
गालियां, मारपीट और गले से चेन लूट
महिला का आरोप है कि आरोपियों ने पहले उसके साथ बदसलूकी करते हुए गालियां दीं और फिर मारपीट की. इसके बाद उन्होंने उसके गले से सोने की चेन छीन ली और पर्स में रखे 750 रुपये भी लूट लिए. यही नहीं, पीड़िता ने बताया कि इन युवकों में से एक आरोपी पहले भी उसके साथ छेड़खानी कर चुका है.
अश्लील फोटो खींचकर कर रहा ब्लैकमेल, मांगी एक लाख की रंगदारी
पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने पहले उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली थीं, जिन्हें अब सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है. वह लगातार धमकियां दे रहा है और मानसिक प्रताड़ना का शिकार बना रहा है.
पुलिस ने जताई संदेह की आशंका, जांच जारी
थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि पीड़िता और आरोपियों में से एक के बीच पूर्व में विवाद रहा है, जिसे भी जांच में शामिल किया जाएगा.
महिला सुरक्षा पर सवाल, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
यह मामला एक बार फिर सवाल उठाता है कि आखिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन कितना गंभीर है? अगर पीड़िता के आरोप सही हैं, तो यह न सिर्फ लचर कानून व्यवस्था का उदाहरण है बल्कि यह भी दर्शाता है कि अपराधी किस हद तक बेखौफ हो चुके हैं.