कमर में ज़ंजीर, हाथ में बेड़ियां… तहव्वुर राणा ऐसे NIA को सौंपा गया, सामने आई तस्वीर

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत में हैं. एनआईए कोर्ट ने उसे 18 दिनों की कस्टडी में भेज दिया है. इस दौरान एनआईए मुंबई हमले से जुड़े तमाम पहलुओं पर पूछताछ करेगी. इस बीच उस वक्त की एक तस्वीर सामने आई है, जब कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी मार्शलों ने मंगलवार को तहव्वुर राणा की हिरासत भारत के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों को सौंपी.

Advertisement

तहव्वुर को एनआईए हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर बने सेल में रखा गया है. इस कमरे के ठीक ऊपर तीसरे फ्लोर पर बने इंटोरेगेशन रूम में पूछताछ होगी. पूछताछ करने वाली टीम का नेतृत्व डीआईजी जया रॉय करेंगे. राणा को अमेरिका से भारत लाने में रॉय की बड़ी भूमिका रही है. इस पूछताछ की डेली रिपोर्ट मेंबर्स को भेजी जाएगी.

कैसी है तहव्वुर राणा की सेल?

सेल में जमीन पर ही तहव्वुर के लिए बिस्तर लगाया गया है और भीतर ही बाथरूम की व्यवस्था है. यह सेल 14/14 की है. राणा को सेल के भीतर ही खाना और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा.

इस सेल में मल्टीपल लेयर डिजिटल सिक्योरिटी है, जहां 24 घंटे गार्ड पहरा देंगे. सेल के भीतर एनआईए के टॉप 12 अधिकारियों को ही प्रवेश करने की मंजूरी दी गई है.

एनआईए ने तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए 30 सवालों की एक लिस्ट तैयार की है.

1) 26 नवंबर 2008 के दौरान तहव्वुर राणा की लोकेशन कहां थी?

2) 8 नवंबर 2008 से 21 नवंबर 2008 के दौरान तहव्वुर राणा भारत क्यों आया था और इस दौरान वह कहां-कहां गया?

3) भारत मे रहने के दौरान तहव्वुर राणा किस-किससे और कहां-कहां मिले थे?

4) तहव्वुर राणा को कब पता लगा था कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में एक बड़ा आतंकी हमला होने वाला है?

5) डेविड कोलमैन हेडली को कब से जानते हो? उसको जाली वीजा देकर भारत में क्यों भेजा था?

6) डेविड हेडली ने तहव्वुर राणा को क्या-क्या बताया था कि वो भारत मे किन जगहों पर गया था?

7) डेविड कोलमैन हेडली इंडिया क्या करने आया था? उसके भारत मे रहने के दौरान उसकी तुम्हारे साथ क्या-क्या बात होती थी?

8) मुंबई अटैक में तहव्वुर राणा और हेडली की भूमिका क्या थी?

9) डेविड कोलमैन हेडली को इंडियन वीजा दिलवाने में कैसे मदद की?

10) मुंबई हमलों की योजना बनाने में तहव्वुर राणा और हेडली की क्या भूमिका थी?

11) हमलों के लिए जानकारी जुटाने में हेडली ने क्या मदद की?

12) लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद को कैसे जानते हो. उनसे पहली बार कब और कहां मिले थे?

13) हाफिज सईद से कैसे संबंध थे?

14) लश्कर-ए-तैयबा की मदद कैसे की थी? मदद करने के बदले में लश्कर ने क्या दिया?

15) लश्कर-ए-तैयबा के हाफिज सईद के अलावा और कितने लोगों को जानते हो? आखरी बार उनसे कब बात हुई?

16) लश्कर-ए-तैयबा में कुल कितने लोग है? उसका स्ट्रक्चर कैसा है? रिक्रूटमेंट कैसे होता है? कौन करता है?

17) लश्कर को चलाने के लिए फंड कहां से आता है? कौन-कौन लोग सबसे ज्यादा फंड जुटाते हैं?

18) हथियारों की सप्लाई कौन करता है? किन-किन देशों से हथियार मिलते हैं?

19) पाकिस्तानी आर्मी और ISI कैसे मदद करती है?

20) हमले करने के टारगेट को कैसे चुनते हो? टारगेट पर हमले की इंस्ट्रक्शन क्या ISI देती है?

21) लश्कर के लोगों को ट्रेनिंग कौन देता है?

22) किसी भी एक ग्रुप को ISI के कितने अफसर किस तरह की ट्रेनिंग देते है? ट्रेनिंग के दौरान क्या बताया जाता है और ट्रेनिंग में क्या क्या करवाया जाता है?

23) डॉक्टर की नौकरी छोड़कर आतंक का रास्ता क्यों चुना?

24) पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ किसके संबंध थे? हेडली ने तुम्हे मिलवाया था या तुमने हेडली को?

25) आईएसआई की प्लानिंग क्या थी, जिन जगहों पर हमले हुए वो ही टारगेट थे या भारत के कुछ और टारगेट भी थे जिनको तुम पूरा नहीं कर पाए?

26) हमलों में ISI की तरफ से सिर्फ मेजर इकबाल और समीर अली शामिल थे या कुछ और बड़े अधिकारी भी शामिल थे? अगर शामिल थे तो वो कौन-कौन लोग थे?

27) आतंक फैलाने की प्लानिंग को फाइनेंस कौन करता है?

28) क्या ISI के अलावा पाकिस्तान सरकार को भी आतंकी हमलों की जानकारी होती है?

29) हमले के दौरान आतंकियों को इंस्ट्रक्शन कौन देता है?

30) क्या बोलकर लड़कों को फिदायीन हमले करने के लिए तैयार किया जाता है?

31) हमले की पूरी योजना बनाने में कितने लोग शामिल होते हैं और उनकी क्या-क्या भूमिका होती है?

Advertisements