मैहर : शहर मे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा घोषित शराबबंदी के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री जारी है.ग्राम मंटोलवा के सौ से अधिक ग्रामीणों ने मैहर थाना पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के लगभग हर मोहल्ले और टोले में खुलेआम शराब बेची जा रही है.इससे युवा और बुजुर्ग नशे के आदी हो रहे हैं.ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अवैध शराब की एक गाड़ी को खुद पकड़ा था.लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना तुरंत मैहर पुलिस को दी गई थी।ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पूर्व सरपंच के घर से भी अवैध शराब की बिक्री हो रही है.
कई बार मना करने के बावजूद यह अवैध कारोबार जारी है.ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करेगा तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
इस मामले में मैहर थाना पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.ज्ञापन देने के दौरान दो गांवों के सरपंच भी मौजूद थे.ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है और गृहकलह बढ़ रहा है.