श्योपुर: जिले के मोरावन गांव के पास नाला पार करने की कोशिश में ट्रैक्टर ट्रॉली उफनते नाले के पानी में बह गया. दुर्घटना के समय ट्रैक्टर ट्रॉली में 10 मजदूर बैठे थे.एक व्यक्ति ट्रैक्टर चला रहा था. नाले में ट्रेक्टर ट्राली गिरने के बाद कुछ लोग सुरक्षित बाहर निकल गए लेकिन एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और करीब 3 लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में मजदूरों का सारा सामान पानी में बह गया. सूचना मिलने के बाद सेसईपुरा थाना प्रभारी जैनेस पाल सिंह जादौन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तीन घायलों को तत्काल कराहल के अस्पताल में भर्ती कराया जबकि एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई.
कहां से आ रहा था ट्रैक्टर
ये पूरी घटना श्योपुर जिले सेसईपुरा थाना क्षेत्र के मोरावन गांव के पास नाले की है. मोरावन गांव के पास खेत पर काम करके अपने घर मोरावन गांव जाने के लिए लौट रहे चालक ने इस उफनते नाले को पार करने का जोखिम उठाया. जबकि पानी नाले के ऊपर तेज बहाव में पानी चल रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में मौजूद लोगों ने चालक को नाले को पार करने से रोका. लेकिन चालक ने किसी का कहना नहीं माना और उफनते नाले को पार कर दिया इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली तेज वहाब में बह गया.
चालक के जोश के कारण एक महिला की मौत तीन घायल
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक राजू जाटव निवासी मोरवान ने जोश में उफनते नाले को पार कर दिया.जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली बहाव में बह गए.जिसमें एक महिला सामंदे पत्नी बाबू जाटव की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. सेसईपुरा थाना प्रभारी जैनेस पाल सिंह जादौन ने बताया कि मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.