“कुलाधिपति का औचक निरीक्षण: टूटी अलमारी और गड़बड़ मेन्यू पर गरजीं आनंदीबेन”

अयोध्या: कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने अयोध्या विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस और न्यू कैंपस का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जब लवकुश छात्रावास में एक कमरे की टूटी अलमारी नजर आई तो कुलाधिपति का पारा चढ़ गया. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और पूछा कि जब अलमारी बदलने का आदेश पहले ही दिया जा चुका था तो अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में सफाई, नाली की दुर्गंध और पेयजल व्यवस्था को लेकर भी सख्ती दिखाई. छात्रावास की वाशिंग मशीन की संख्या कम पाई तो उन्होंने तुरंत चार मशीनें लगवाने के निर्देश दिए.

इसके बाद जब कुलाधिपति मेस में पहुंचीं तो वहां पक रही सब्जी में मीट मसाला डाला जाता देख उनकी नाराजगी सातवें आसमान पर पहुंच गई। उन्होंने इंचार्ज से पूछा कि शाकाहारी भोजन में मीट मसाला क्यों डाला जा रहा है? अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग खुद नियमित यहां का खाना खाइए, तभी छात्रों को सही भोजन मिलेगा.

निरीक्षण के बाद कुलाधिपति ने कैंपस में निर्माणाधीन भवनों और इंजीनियरिंग कॉलेज की लैब का जायजा लिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि छात्रों को हर सुविधा समय पर और दुरुस्त हालत में मिले, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

 

Advertisements
Advertisement