Vayam Bharat

रायपुर, दुर्ग, बस्तर संभाग में बारिश के आसार: बिलासपुर में आज भी लू जैसे हालात; छत्तीसगढ़ में अब तक 15 मौतें

छत्तीसगढ़ में रविवार को नौतपा के आखिरी दिन मौसम बदल गया। जगदलपुर, दुर्ग और सरगुजा के कोरिया जिले में बारिश हुई, तो रायपुर और आसपास के जिलों में तेज अंधड़ और बादल से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। रात का तापमान पिछले 8 दिनों के मुकाबले कम रहा। प्रदेश में गर्मी और लू से अब तक 15 जानें जा चुकी हैं।

Advertisement

रविवार को प्रदेश में सबसे गर्म तिल्दा रहा। यहां दिन का तापमान 45.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम रात का तापमान नारायणपुर में 25.6 डिग्री रहा। आज बिलासपुर समेत पांच जिलों मे हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में रायपुर समेत कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। अगले 5 दिन बस्तर संभाग में अंधड़ चलने और हल्की बारिश के आसार हैं।

आज भी गर्मी और हीटवेव की चेतावनी

मौसम विभाग ने आज बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम जिले में गर्मी और हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन बस्तर संभाग के जिलों में अंधड़ चलने और हल्की बारिश के आसार हैं।

आज यहां बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में हल्की बारिश के आसार हैं।

कुछ सिस्टम बने, जिससे आ रही नमी

प्रदेश में पश्चिम भारत से गर्म हवा आ रही है। तेज गर्मी के कारण स्थानीय प्रभाव से कहीं-कहीं कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे बारिश के हालात भी बनने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन राज्य के कई हिस्सों में बादल और बारिश के हालात रहेंगे। कुछ जगह बौछारें भी पड़ेंगी।

पिछले 24 घंटे के दौरान ऐसा रहा मौसम

पिछले 24 घंटे के दौरान जगदलपुर, नारायणपुर, मैनपाट, रायगढ़ और पुसौर में बारिश हुई। पेंड्रा रोड और अंबिकापुर में भी कहीं-कहीं पर बौछारें पड़ीं। अन्य जगहों पर भी हल्की बूंदाबांदी हुई। रविवार को दोपहर में जगदलपुर में करीब नौ मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।प्रदेश में सभी जगहों पर नमी की मात्रा बढ़ गई है। इस वजह से दिन का तापमान भी कम होने लगा है।

रायपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 0.6 डिग्री ज्यादा है। बिलासपुर में 42.4, पेंड्रारोड और अंबिकापुर में करीब 41 डिग्री और अन्य जगहों पर यह 40 डिग्री के आसपास है।

Advertisements