Left Banner
Right Banner

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को चंदन सिंह ने सांसद अरुण भारती को सौंपा ज्ञापन

जमुई : चकाई विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कई राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.इस दौरान चंदन सिंह फाउंडेशन के संस्थापक चंदन सिंह ने सांसद को ब्लॉक स्तर पर फैले भ्रष्टाचार और चकाई रेफरल अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। सांसद ने ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि आम जनता की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता है.

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सांसद को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.सांसद के साथ बैठकर चर्चा करने वाले संजय कुमार मंडल और अन्य नेताओं ने भी क्षेत्रीय समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया.

प्रेस से बात करते हुए सांसद अरुण भारती ने कहा कि लोजपा (रामविलास) गठबंधन में शामिल होकर चकाई और सिकंदरा विधानसभा सीटों को हारने के लिए नहीं बल्कि मजबूती से जीतने के लिए लड़ी जाएगी.उन्होंने दोहराया कि इस बार लोजपा गठबंधन में अपनी सशक्त भूमिका निभाएगी.

वहीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह पर कटाक्ष करते हुए सांसद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सुमित कुमार सिंह को एनडीए का हिस्सा नहीं मानते। हाल ही में बटिया मैदान में आयोजित सम्मेलन में हुए हंगामे के लिए भी सांसद ने मंत्री को जिम्मेदार ठहराया.

अरुण भारती ने कहा कि “चकाई तभी चंडीगढ़ जैसी प्रगति हासिल करेगा, जब यहां से एनडीए का विधायक बनेगा।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी मजबूती से चुनावी तैयारी में जुटें। उन्होंने कहा कि यह सीटें एनडीए की प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई हैं और किसी भी कीमत पर यहां हार नहीं होनी चाहिए

 

ज्ञापन सौंपते हुए चंदन सिंह ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है और रेफरल अस्पताल में भी गंभीर अनियमितताएँ देखने को मिल रही हैं.उन्होंने सांसद से इन मुद्दों पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन लेने के बाद सांसद ने भरोसा दिलाया कि वे इन शिकायतों को संबंधित विभाग तक पहुँचाएंगे और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

मौके पर सांसद ने कहा कि लोजपा (रामविलास) संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की सोच और नीतियों पर चलते हुए वे सदैव गरीबों, दलितों और आमजनों की आवाज को मजबूती से उठाते रहेंगे।

Advertisements
Advertisement