चंदौली: जिले में शनिवार को एक हृदय विदारक हादसा सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र को गम और गुस्से में डाल दिया. शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूषि गांव में विंध्य वैली स्कूल की बस ने पांच वर्षीय मासूम शिवा को कुचल दिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मासूम की मौत से गांव में मातम और परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार, भूषि गांव निवासी संजय का पांच वर्षीय पुत्र शिवा घर के बाहर खेल रहा था. तभी विंध्य वैली स्कूल की बस वहां से गुजरी और मासूम उसके पहियों के नीचे आ गया. घटना के बाद चालक वाहन समेत भागने की कोशिश में था, लेकिन ग्रामीणों ने दौड़ाकर बस को घेर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
सूचना पाकर शहाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बस और चालक को थाने में जमा कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने स्कूल प्रशासन और चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि अगर स्कूल प्रशासन समय-समय पर सुरक्षा मानकों का पालन कराता तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था.
मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है. पूरे गांव में मासूम शिवा की मौत पर मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि अब जिम्मेदारों को सख्त सजा मिले ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.