Vayam Bharat

चंदौली: 55 वर्षीय महिला की रॉड मारकर हत्या, घर से गहने और नकदी गायब

चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र कालीमहाल इलाके में देशी शराब के ठेके के सामने स्थित करकटनुमा मकान में रहने वाली 55 वर्षीय हीरावती की शुक्रवार भोर में रॉड मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

हीरावती देशी शराब के ठेके के पास चखना बेचकर अपना गुजर-बसर करती थी. उसका पुत्र गोविंद ई-रिक्शा चलाकर अपनी जीविका चलाता है और पास में ही अपने परिवार के साथ रहता है. गोविंद प्रतिदिन अपनी मां से मिलकर अपने घर लौट जाता था.

 

गुरुवार रात भी गोविंद हमेशा की तरह अपनी ई-रिक्शा मां के घर खड़ी कर, उनसे मिलकर लौट गया. शुक्रवार सुबह करीब छह बजे किसी ने आकर उसे मां की मौत की सूचना दी. मौके पर पहुंचने पर उसने देखा कि मां के सिर से खून बह रहा था और पास में एक रॉड पड़ी थी.

गोविंद ने बताया कि घर में रखे गहने और नकदी गायब हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है.

 

मुगलसराय कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला संदिग्ध है. प्राथमिक जांच में यह लूटपाट का मामला लग रहा है, लेकिन हत्या के पीछे की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद स्पष्ट होगी. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है. घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है. पुलिस पर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने और दोषियों को पकड़ने का दबाव बढ़ रहा है.

 

Advertisements