चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में प्यार की एक अनोखी दास्तां ने सबको चौंका दिया, दो युवतियों ने सामाजिक बंधनों और रूढ़िवाद को दरकिनार कर एक-दूसरे से शादी कर ली. यह अनूठी प्रेम कहानी तब सुर्खियों में आई, जब छह दिन पहले दोनों युवतियां अचानक गायब हो गईं और बाद में उज्जैन में शादी करने की खबर मिली.
छह साल का प्यार, जो बन गया शादी का आधार
दोनों युवतियां अलग-अलग वर्ग से हैं, एक परिवार, दूसरे वर्ग के घर में किराए पर रह रहा था। इस दौरान दोनों युवतियों के बीच गहरी दोस्ती हुई, जो छह साल के अंदर प्रेम में बदल गई. इस प्यार को दोनों ने छिपाकर रखा, लेकिन अचानक उनके गायब होने से परिवारों में हड़कंप मच गया.
परिवार वालों ने युवतियों की गुमशुदगी की शिकायत मुगलसराय कोतवाली में दर्ज कराई, पुलिस ने जांच शुरू की और उनकी लोकेशन उज्जैन में पाई, जब पुलिस और परिवार उज्जैन पहुंचे, तो पता चला कि दोनों अपनी मर्जी से शादी रचा चुकी थीं.
कोतवाली पुलिस दोनों को सकुशल चंदौली लेकर आई, चूंकि दोनों बालिग हैं, इसलिए उनकी रजामंदी के बाद उन्हें परिवार के हवाले कर दिया गया, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि युवतियों ने अपनी मर्जी से शादी की है और किसी तरह की जबरदस्ती का मामला सामने नहीं आया.
यह प्रेम कहानी समाज में चर्चा का विषय बन गई है, अब सवाल यह है कि, उनका भविष्य क्या रूप लेगा और समाज उनके इस रिश्ते को कैसे स्वीकार करेगा.