चंदौली : जनपद में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.चकिया कोतवाली क्षेत्र के पंडि गांव में शनिवार शाम हुई एक और जघन्य हत्या ने जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.दमकहवा जंगल में बकरियां चरा रहे 49 वर्षीय राजेश खरवार की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, राजेश खरवार, पुत्र चुल्लहई, हर दिन की तरह शनिवार सुबह अपनी बकरियों को लेकर जंगल की ओर गए थे.दोपहर के करीब कुछ लोग धारदार हथियार लेकर उनके पास पहुंचे और उनसे खैनी मांगी.इसी दौरान हमलावरों ने गड़ासे से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.गर्दन पर गंभीर प्रहार के कारण उनकी गर्दन लगभग कट गई.
घटना को देख रहे पास में मवेशी चरा रहे लड़कों ने तुरंत गांव जाकर लोगों को सूचना दी.जब तक ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, हमलावर फरार हो चुके थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया, कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति, और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्यारों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
राजेश खरवार अपने आठ भाई-बहनों में सबसे बड़े थे और बकरियां पालकर गुजर-बसर करते थे.उनकी कोई संतान नहीं थी, जिससे परिवार गहरे सदमे में है.
पिछले कुछ दिनों में जिले में हत्याओं का सिलसिला तेजी से बढ़ा है.कभी मासूम बच्चे तो कभी महिलाएं और बुजुर्ग, हर वर्ग के लोग अपराधियों का निशाना बन रहे हैं.प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.लोगों का कहना है कि केवल जांच और फाइलें तैयार करने से कानून व्यवस्था में सुधार नहीं होगा। सुरक्षा का भरोसा कायम करने के लिए पुलिस को ठोस कदम उठाने होंगे.
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
जिले में लगातार हो रही हत्याओं ने जनमानस में दहशत पैदा कर दी है.प्रशासन को जल्द से जल्द अपराधियों पर शिकंजा कसकर कानून का इकबाल बुलंद करना होगा.