चंदौली: रिंग रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में महिला की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव के पास रिंग रोड अंडरपास पर गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया. इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया.

Advertisement

धमिना गांव की निवासी शीला देवी (45) अपने पति महेश यादव (50) के साथ मायके कैली में मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने गई थीं. वहां से लौटते समय जैसे ही वे सैदपुरा गांव के पास रिंग रोड चौराहे पर पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.हादसे में शीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति महेश यादव आंशिक रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गुस्से में शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.लगभग दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के कारण सड़क पर यातायात बाधित रहा.

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर और मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया.इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.

मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.ट्रैक्टर मालिक ने भी मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की है.पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

यह घटना एक बार फिर सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की समस्या और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं की ओर इशारा करती है. ग्रामीणों ने इस घटना के बाद सड़क पर सुरक्षा उपायों की मांग की है.

Advertisements