Vayam Bharat

चंदौली: मकान पर काम के दौरान गिरे श्रमिक की इलाज के दौरान मौत, परिवार ने भवन स्वामी पर लगाया लापरवाही का आरोप

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के अकटहवा स्थित आयुष अस्पताल के पास दो मंजिला मकान पर करकट रखने के दौरान घायल हुए दो श्रमिकों में से एक की मौत हो गई. मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुढकला निवासी विद्या सागर उर्फ गुड्डू (45) ने बीती रात ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. गुड्डू की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम गुड्डू और उनके साथी मधु दो मंजिला मकान पर करकट रखने का काम कर रहे थे. भवन स्वामी ने करकट रखने के लिए कहा था, लेकिन श्रमिकों ने साधन की कमी का हवाला देकर इसे जोखिम भरा बताया. इसके बावजूद भवन स्वामी ने करकट रखने पर जोर दिया। करकट रखने के दौरान दोनों श्रमिक मकान से नीचे गिर गए.

गंभीर रूप से घायल गुड्डू और मधु को आनन-फानन में स्थानीय देवा अस्पताल ले जाया गया. वहां से गुड्डू को हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा. छह दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद गुड्डू ने दम तोड़ दिया.

गुड्डू की मौत की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी कलावती बेसुध हो गईं. बेटियां तनु, राधा, गुड़िया और बेटा प्रिंस अपने पिता की मौत से सदमे में हैं. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर श्रमिकों और उनके परिवार ने भवन स्वामी की लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह घटना श्रमिक सुरक्षा और कार्यस्थल पर सावधानी बरतने की जरूरत को उजागर करती है. प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और भवन स्वामी की जिम्मेदारी तय करने की मांग की गई है.

Advertisements