Vayam Bharat

चंदौली : रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादी…

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा गांव के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Advertisement

 

गंजख्वाजा गांव निवासी अभिषेक कपूर उर्फ भोलू रेलवे लाइन पार कर पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अभिषेक की शादी 18 माह पूर्व ही हुई थी।

 

इस संबंध में थाना प्रभारी (एसओ) विनोद मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने परिजनों को सांत्वना दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

Advertisements