चंदौली: डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम कर ग्रामीणों का हंगामा

चंदौली : सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के खड़ेहरा गांव के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की जानकारी पर एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ रघुराज कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. प्रदर्शन के चलते सकलडीहा-चहनिया मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

बलुआ थाना क्षेत्र के महगांव शिवपुर निवासी 26 वर्षीय विनोद राम और उनके साथी नंदन राजभर, जो बोरिंग मिस्त्री थे, बाइक से सकलडीहा से अपने गांव लौट रहे थे. खड़ेहरा गांव के पास फोरलेन सड़क निर्माण में लगे डंपर ने तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में विनोद राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नंदन राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और डंपर के शीशे तोड़ दिए. इसके बाद ग्रामीण सड़क पर धरने पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग करने लगे. एसडीएम अनुपम मिश्रा ने परिजनों को आश्वस्त किया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी.

इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, कांग्रेस नेता देवेंद्र प्रताप सिंह और अन्य स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे.

विनोद राम अपने परिवार का इकलौता सहारा थे. वह बोरिंग के काम से अपने वृद्ध माता-पिता, पत्नी माया देवी और तीन साल की बेटी का भरण-पोषण करते थे. उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बेसुध होकर रोते-बिलखते रहे.

Advertisements
Advertisement