Vayam Bharat

चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर चोरी का लैपटॉप बेचने की फिराक में पकड़ा गया युवक, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

 

Advertisement

चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने रविवार देर रात एक अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया, उसके पास से चोरी का एक लैपटॉप और अन्य संबंधित सामान बरामद हुआ. चोर एक लाख रुपये कीमत का लैपटॉप मात्र चार हजार रुपये में बेचने की योजना बना रहा था. जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान, रात करीब डेढ़ बजे गश्त के दौरान एक युवक संदिग्ध हालत में दिखाई दिया, उसे रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से एक लैपटॉप, चार्जर और माउस बरामद हुए.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजन राम (निवासी कौडिया, थाना बिहिया, भोजपुर, बिहार) बताया, उसने स्वीकार किया कि, लैपटॉप चोरी का है और वह इसे बेचने की कोशिश कर रहा था.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद लैपटॉप की कीमत एक लाख रुपये है, लेकिन राजन इसे चार हजार रुपये में बेचने की फिराक में था, आरोपी की गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे स्टेशन पर चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है, यह गिरफ्तारी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Advertisements