चंदौली: अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किए 90 पाउच फ्रूटी पैक

चंदौली: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इलिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम माल्दह स्थित शिव मंदिर के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी के पास से 90 पाउच 8 पीएम ट्रेटा फ्रूटी पैक अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगंबर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई, थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी सूरज सिंह ने टीम के साथ 10 अप्रैल 2025 को आरोपी को पकड़ा.

पुलिस ने आरोपी के पास से एक सफेद बोरे में छिपाकर रखे गए 90 पाउच 8 पीएम ट्रेटा पैक अंग्रेजी शराब (प्रत्येक की मात्रा 180 मिलीलीटर) बरामद किए। इन शराब पाउचों को आरोपी द्वारा तस्करी के उद्देश्य से रखा गया था.

पुलिस ने कहा कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें.

इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है, पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई की सराहना स्थानीय लोगों ने की है.

Advertisements