Left Banner
Right Banner

चंदौली: अवैध हथियार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली: थाना कंदवा पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश के तहत पुलिस रिमांड पर लिए गए अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त नाजायज तमंचा और खोखा बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई.

पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) अनिल कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक दया राम गौतम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. अभियुक्त नागार्जुन सिंह, पुत्र अजय शंकर सिंह उर्फ टूनटून सिंह, निवासी कम्हरिया, थाना कंदवा, जिला चंदौली, को जिला कारागार वाराणसी से पुलिस रिमांड पर लिया गया था.

अभियुक्त से पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त नाजायज तमंचा और खोखा पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में से बरामद किया गया.यह तमंचा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय अपराध से संबंधित है.

पुलिस ने बरामदगी के बाद तमंचे और खोखे को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई से पुलिस को मामले की जांच में महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं. अभियुक्त पर संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही जारी है.

Advertisements
Advertisement