Left Banner
Right Banner

चंदौली: चकिया संयुक्त चिकित्सालय में लापरवाही पर कार्रवाई, कई चिकित्सक मिले अनुपस्थित

चंदौली: स्वास्थ्य विभाग में लेटलतीफी और लापरवाही पर सख्ती के दावों के बीच चकिया के जिला संयुक्त चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), उपजिलाधिकारी चकिया, और एसीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसमें कई चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए.

 

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चिकित्सकों के समय पर उपस्थित न होने और सेवाओं में लापरवाही की शिकायतों की पुष्टि हुई, सीडीओ ने अनुपस्थित चिकित्सकों का वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की शिकायतें कीं, जिसमें चिकित्सकों के समय पर न आने और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) के अस्पताल परिसर में रात्रि प्रवास न करने जैसी समस्याएं शामिल थीं.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अपनी ड्यूटी का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बताया, जबकि अपर स्वास्थ्य निदेशक ने सीएमएस की ड्यूटी 24 घंटे की होने की बात कही। यह मुद्दा भी जांच के घेरे में है. जिलाधिकारी के निर्देश पर इस मामले की जांच चल रही है, अब देखना यह है कि सीडीओ और प्रशासन लापरवाही के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करते हैं या यह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.

यह घटनाक्रम स्वास्थ्य विभाग में जवाबदेही तय करने और जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार के प्रयासों को परखने का एक बड़ा अवसर है.

Advertisements
Advertisement