चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार रात एक शादी समारोह में हुई छोटी सी कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. गांव के एक युवक ने पनीर न मिलने से नाराज होकर शादी समारोह में हंगामा कर दिया और अपनी मिनी बस को मंडप में घुसाकर चारों तरफ घुमा दिया. इस घटना में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.
वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव से राजनाथ यादव के यहां बारात आई थी. समारोह में खाना परोसने के दौरान एक युवक ने पनीर की ज्यादा मांग की, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया. लड़की के पिता ने युवक को शांत करने की कोशिश की, लेकिन बात बढ़ने पर उसे रोकने के लिए कलछुल से वार कर दिया.
इससे गुस्साए युवक ने बदला लेने के इरादे से अपनी मिनी बस तेज रफ्तार में मंडप पर चढ़ा दी, जिससे खाना खा रहे लोग कुचल गए. घायलों में दूल्हे के पिता और दुल्हन के चाचा सहित तीन की हालत गंभीर बताई गई है. घटना के बाद शादी रुकी रही.
घटना के बाद पुलिस और ग्रामीणों की मध्यस्थता से रविवार सुबह शादी संपन्न कराई गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी बस लेकर फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं.
इस घटना से हमीदपुर गांव में दहशत का माहौल है. शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. ग्रामीणों का कहना है कि युवक के हिंसक कदम ने पूरे समारोह को बर्बाद कर दिया. वहीं, घायल लोगों का इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में जारी है.
मुगलसराय इंस्पेक्टर गगन राज सिंह ने कहा कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस घटना ने न केवल शादी समारोह की खुशियां छीन लीं, बल्कि सुरक्षा और अनुशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.